Type Here to Get Search Results !

पत्रकारों को वितरित किए सेनेटाइजर, मास्क व हैंड ग्लब्ज

चंपालाल बांठिया ट्रस्ट 4 जिलों में 35 हजार हैंड सैनिटाइजर, 50 हजार मास्क व 500 पीपीई किट करेंगे वितरण 
बालोतरा। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन के साथ अगर कोई कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है तो वह स्व.श्री चंपालाल बांठिया ट्रस्ट है। चंपालाल बांठिया ट्रस्ट अध्यक्ष गणपत बांठिया ने बताया कि ट्रस्ट की और से बाड़मेर जैसलमेर, जालोर, उदयपुर जिलों में करीब 35 हजार से अधिक हैंड सैनिटाइजर एवं 50 हजार मास्क 500 पीपीई किट वितरण किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट का मकसद सिर्फ मानवता की निस्वार्थ भाव से सेवा करना है। कोरोना को हराने में जुटे कोरोना सेनानियों की सुरक्षा उनके लिए सर्वोंपरी है। इसलिए ट्रस्ट के माध्यम से आमजन के साथ कोरोना वॉरियर्स को सेनेटाइजर, मास्क, व पीपीई किट प्रदान किए जा रहे है। इसी को लेकर शुक्रवार को उपखंड कार्यालय में शहर के पत्रकारों को नायब तहसीलदार रामलाल व ट्रस्ट अध्यक्ष गणपत बांठिया ने मास्क, सेनेटाइजर, हैंड ग्लब्ज किट व माला पहनाकर उनका बहुमान कर अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि पत्रकार भी इस महामारी में आमजन तक सटीक अधिकारिक खबरें पहुंचाने के लिए एक सेतु की तरह काम कर रहे है जो काबिले तारिफ है। इस दौरान बांठिया ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को अपने हीं घरों में रहने की अपील की एवं आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाया। इस अवसर पर वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट राजेंद्रसिंह (विक्टर भाई), पत्रकार अनिल वैष्णव, संजय शर्मा, ओमप्रकाश सोनी, भगाराम पंवार, थानाराम माली, स्वरूपसिंह सोढ़ा, सोहन माली, जितेंद्र दवे, रामस्वरूप माली, महेंद्र चौहान आदि मौजूद थे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.