Type Here to Get Search Results !

बाण ग्रुप ने पक्षियों के लिए लगाए परिण्डे

भीषण गर्मी में पक्षियों की सेवा के लिए आगे आया ग्रुप
बाड़मेर 29 मई। स्थानीय चैहटन रोड़ स्थित बाण माता मन्दिर पदमसिंह की ढाणी में गर्मी को मौसम शुरू होती ही पक्षियों के लिए परिंडे लगाने का कार्य अभियान के अन्तर्गत किया जा रहा हैं। बाण ग्रुप के अध्यक्ष शेरसिंह पड़िहार ने बताया कि शुक्रवार को बाण माता मन्दिर चैहटन रोड़ पर पक्षियों के लिए परिंडे लगाकार कार्यक्रम का श्रीगणेश किया गया। उन्होंने बताया कि भीषण गर्मी में आमजन तो कैसे भी कर गर्मी से बचने का जतन कर लेता है। लेकिन मूक पक्षियों को इस प्रचंड गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में पक्षियों को आने वाली समस्या को देखते हुए के समाजसेवी गोविन्दसिंह भाटी साथ साथ अन्य युवा, रतनसिंह राठौड़, डालूराम भंुकर, किशोरसिंह, हठेसिंह, प्रागसिंह, नरपतसिंह, सवाईसिंह ने भी जगह जगह पर परिंडे लगाकर पक्षियों के चुग्गे की व्यवस्था की। इसी के साथ शनिवार को चैहटन रोड़ पदमसिंह की ढाणी में स्थित बाण माता मन्दिर व कई जगह पर युवाओं द्वारा पेड़ो पर परिडे लगाए गए। इस अभियान में,रामसिंह चैहान, दिनेश शर्मा, भगाराम चैधरी, शैतानसिंह तरड़, पदमसिंह रेडाणा, विशनाराम मुंढ, सहित कई ग्रुप के सदस्यों के साथ गणमान्य नागरिक सहित कई कार्यकर्ताओ द्वारा परिंडे लगाए गए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.