Type Here to Get Search Results !

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के साथ कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात

बालोतरा। देश के माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात सुनने का  कार्यक्रम आज केंद्रीय मंत्री  कैलाश चौधरी के निवास पर भाजपा शहर मण्डल के तत्वावधान में आयोजित किया गया। मण्डल अध्यक्ष अमराराम सुंदेशा ने बताया कि हर महीने के अंतिम रविवार को आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात सुनने के प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार कार्यक्रम केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के मुख्य आथित्य में एव  जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान की अध्यक्षता में आयोजित किया गया मोदीजी ने अपने मन की बात में कहा कि विश्व के कई देशों से कई गुना ज्यादा होने के बावजूद  कोरोना से हम काफी हद तक हराने में कामयाब रहे है व हमारे देश में मृत्यु दर भी बहुत कम है ये सब देशवासियों के संकल्प के कारण सम्भव हुआ हैआज हवाई जहाज रेले शुरू हो रही हैं वही उद्योग के कार्य शुरू करके देश की अर्थव्यवस्था धीरे धीरे पटरी की ओर चल पड़ी है ऐसे हम सभी को दो गज की दूरी मास्क की अनिवार्यता सहित कई चीजों का ध्यान रखने की आवश्यकता है  सरकार द्वारा निःशुल्क इलाज से भी करोड़ों लोगों को इस योजना का लाभ मिला है वही योग से भी कई लोगो को बीमारी से लड़ने में मददगार साबित हुआ है साथ ही उन्होंने आगामी 21 जून अंतरास्ट्रीय  योग दिवस पर सभी अपने योग करते हुए का वीडियो सोशियल वीडियो लगाये उन्होंने इस बीमारी में अपनी जान की परवाह किये बगैर रात दिन सेवा में लगे हुए कोरोना योद्धाओं की भी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है  सेवा में जुटे सभी भामाशाहों का भी हम सम्मान करते हैं इस अवसर पर सभापति सुमित्रा जैन युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री खेताराम प्रजापत  बाड़मेर जिला महामंत्री बालाराम मूढ़ जिला मंत्री भरत मोदी नगर अध्यक्ष अमराराम सुंदेशा नगर उपाध्यक्ष राजेशपुरी युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रमेश प्रजापत  नगर अध्यक्ष राजेंद्र सालेचा उपसभापति प्रतिनिधि नेनाराम सुंदेशा पार्षद नगराज प्रजापतहनुमान पालीवाल कांतिलाल घांची हीरालाल गोयल मुकेश गुप्ता भोमाराम पंवार कृष्णा बौराणा धनसिंह राजपुरोहित चनणाराम बैरड़ राजू खण्डेलवाल  सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.