बायतु। उपखण्ड अधिकारी के निर्देशानुसार शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुम्पलिया मे खाद्यान्न सुरक्षा सर्वे से संबंधित बैठक आयोजित की गई।जिसमें कुम्पलीया सरपंच ममता गोदारा, सतर्कता दल प्रभारी कंट्रोल रूम एवं कोर कमेटी के सदस्यों और आशा डुगरानाडा पुष्पादेवी ने भाग लिया। पीईईओ लखीराम योगी ने उक्त कार्य को दो दिवस के भीतर संपूर्ण करने के निर्देश दिए।
Attachments area
Attachments area
