गिड़ा। जन जीव कल्याण सेवा संस्था महंत वीरम नाथ जी महाराज व साध्वी प्रेम बाईसा द्वारा पर्यावरण संरक्षण डेली रूटीन जागरूकता अभियान एक पेड़ एक जिंदगी के तहत ग्राम पंचायत मानपुरा गिड़ा के खेमा बाबा मंदिर,व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मानपुरा गिड़ा मे पौधों को पानी पिला कर व पक्षियों के पानी पीने के लिए परिंदे लगाकर जीव दया व पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश इस दौरान देव भारती, चेनाराम भांभु, अशोक जाखड़, भोमाराम गोदारा, गोपाराम घाट मगा राम घाट, गिरधारी राम घाट, हीरा राम जाखड़ अणदाराम मौजूद रहे।
6/trending/recent
