बालोतरा। भारतीय जनता पार्टी व्यवसायिक प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक व स्व.श्री चंपालाल बांठिया चेरीटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष गणपत बांठिया ने ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर मास्क व सेनेटाइजर वितरित किए। बांठिया ने भांडियावास, कुड़ी, शंभूनाथ मठ, सरवड़ी आदि ग्रामीण अंचलों में आमजन, ग्रामीणों, बैंक कर्मी, दुकानदारों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों को उच्च क्वालिटी के मास्क व हैंड सेनेटाइजर वितरित किए गए। गणपत बांठिया ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सेनेटाइजर व मास्क वितरण के दौरान मजदूरों को सोशल डिस्टेंस के साथ करने व सरकार की गाइडलाईन का पालन करने एवं आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने की अपील की गई। सरपंच प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए बांठिया ने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर कमेटी बनाकर प्रवासियों का होम क्वारेंटाइन सुनिश्चित करें एवं अनुपालना करने पर सूचना प्रशासन को दे ताकि कोरोना संक्रमण पर रोकथाम की जा सकें। इस दौरान शंभूनाथ मठ में महंत तग भारती महाराज, खीमाराम, रूपाराम, विरमाराम सहित ग्रामीण मौजूद थे।
6/trending/recent
