Type Here to Get Search Results !

उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

सिणधरी।प्रवासी श्रमिक अधिकार दिवस एवम राष्ट्रीय शोक दिवस पर सिणधरी उपखंड पर विभिन्न जन सगठनों के द्वारा उपखंड अधिकारी सिणधरी के माध्यम से राशन व्यवस्था, प्रवासियों को खाद्यान्न सहायता तथा अन्य विशेष विशेष परिवारो के सर्वे करने के संबंध मे आदेश  जारी करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री जी के नाम ज्ञापन दिया गया।जिसमें राशन वितरण व्यवस्था को यूनिवर्सल अथवा सार्वभौमिक किया जाये अथार्त सभी को दिया जाये,सभी प्रवासियों को राशन दिया जाये, आंगनवाड़ी केंद्र, स्कूलों में खाने की व्यवस्था की जाए तथा किसी भी भूखे व्यक्ति को वहां खाना  उपलब्ध हो सके,हर व्यक्ति को 15 किलो अनाज प्रति माह दिया जाये, बेरोजगार श्रमिकों के लिए हर राज्य में 30 जून तक मुफ़्त परिवहन हो और केन्द्र सरकार मुफ्त ट्रेन चलाए। श्रम कानून का पूरा पालन हो और श्रम कानून निरस्त नही किया जाये, किसान, मजबूर, स्वंय रोजगारी, के खाते में टेक्स देने वाले को छोड़ कर 10 हजार रुपये खाते में डाले जाएं, लोक डाऊन के असर में सफर में कही मौत हुए मजदूरों या अन्य के परिवार को कम से कम 10 लाख रुपये दीये जाएं। पलायन खत्म हो हर गाँव, मोहल्ला स्थानिय रोजगार निर्माण व मनरेगा में काम दिया जाए।मनरेगा में इस वर्ष में 200  दिन का काम दिया जाए। इन सारी मांगो को लेकर लोक अधिकार नेटवर्क से अनिता सोनी,सहयोग संस्थान से मोटाराम गौड़, गीगाराम गर्ग पुरो चौधरी, उन्नति संस्थान से हिमथाराम मेहरा,  टीकमाराम ने मिलकर ज्ञापन दिया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.