Type Here to Get Search Results !

विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में अभियांत्रिकी महाविद्यालय में किया पौधारोपण

बाड़मेर।श्रीमान् विश्राम मीणा, जिला कलक्टर की अध्यक्षता में अभियांत्रिकी महाविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पौधारोपण किया गया इसके पश्चात् महोदय ने बताया कि ग्लोबल वार्मिग की समस्या के बढ़ने से तूफान, चक्रवात एवं बिना मौसम की बारिशे हो रही है जो हमारे लिये खतरा साबित हो सकता हैं, इसकी रोकथाम के लिए हमे ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ रखना हैं। वाहन के प्रदूषण एवं विषिली गैसो के लगातार बढ़ने से पर्यावरण के साथ-साथ हमें भी खतरा हैं, जिसके लिए हम सब को एक साथ मिलकर अधिक से अधिक पौधारोपण करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम के दौरान समस्त स्टाफ ने पौधारोण कर महाविद्यालय को हरा-भरा एवं स्वच्छ रखने एवं पर्यावरण संरक्षण की प्रतिज्ञा ली।
इसी के साथ श्री वीरेश देवरमानी, प्लांट हेड जेएसडब्ल्यू एवं  श्रीमती हरमीत शेरा, हेड सीएसआर केयर्न-वेदान्ता द्वारा भी पौधारोपण किया गया एवं महाविद्यालय को हरा-भरा कर पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संकल्प दिलाया। प्राचार्य, डाॅ. एस.के. बिश्नोई ने बताया कि पर्यावरण को सुरक्षित एवं स्वच्छ रखने के लिए वृक्षारोपण एवं हरियाली की अति आवश्यकता है इसके अभाव में गर्मी का तापमान दिनों-दिन बढ़ेगा जिससे पर्यावरण को नुकसान होगा ही साथ ही मानव जाति को भी कई समस्याओं से गुजरना पड़ सकता है। ग्लोबल वार्मिंग की वजह से प्रकृति का संतुलन बिगड़ रहा है जिससे अधिक गर्मी, बेमौसम बारिश, आंधियां एवं तूफान आ रहे है। इस हेतु प्रत्येक व्यक्ति को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने चाहिए जिससे कि प्रकृति का संतुलन बना रहे एवं पर्यावरण सुरक्षित रहे। वृक्षारोपण से ही अत्यधिक बारिश की संभावना है जिससे देश के आर्थिक विकास में वृद्धि संभव है। रजिस्ट्रार श्री कमल पंवार ने भी वृक्षारोपण कर इस अवसर पर उपस्थित लोगों को पर्यावरण संरक्षण की महŸाा बताते हुए प्रत्येक विद्यार्थी को एक पौधा हर वर्ष लगाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान राजीव जयसवाल, प्राचार्य, पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय, मुकेश खत्री, भंवरलाल, बाल किशन, गौरव वैष्णव, जीवन, हंजारी सिंह अतिथि प्रवक्ता उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.