Type Here to Get Search Results !

ऑनलाईन शिक्षा पर आयोजित वेबीनार में भाग लिया

बालोतरा। डी आर जे राजकीय कन्या महाविद्यालय बालोतरा के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ गुलाब दास वैष्णव ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग का स्वायत्त संस्थान राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद बेंगलुरु द्वारा चुनौतियों को अवसर में बदलें-कोविड-19 महामारी और भारत की उच्च शिक्षा में मुकाबला करने के उपाय विषय पर आयोजित ऑनलाइन वेबीनार में भाग लिया।
डॉ गुलाब दास वैष्णव ने ऑनलाइन सुझाव देते हुए कहां कि कोराना महामारी के बाद हमारे जीवन एवं समाज में एक बड़े बदलाव का उद्घोष हुआ है शिक्षा विशेषकर उच्च शिक्षा के मूल चरित्र में कोराना संकट के कारण बड़े परिवर्तन की संभावना है विश्व के अनेक बड़े देश जहां नामी गिरामी विश्वविद्यालयों ने आमने सामने की शिक्षा के विकल्प के रूप में डिजिटल शिक्षा को विकसित कर रहे हैं वहीं अपने यहां भी मानव संसाधन विकास मंत्रालय इस नए परिवर्तन के बारे में बार-बार आगाह कर रहे हैं।
डॉ वैष्णव ने आगे कहा कि इस लड़ाई में हमें अपने ज्ञान एवं नवाचार को सक्षम हथियार के रूप में विकसित करना होगा संभव है कि उच्च शिक्षा का यह नया वर्चुअल बदलाव हमें ज्यादा नवाचारी, समाहारी, कार्य क्षमता में वृद्धि की दिशा में आगे बढ़ाएं किंतु भारत जैसे समाज में हमें गरीब, उपेक्षित और दूरस्थ क्षेत्रों में बसे सामाजिक समूहों में इंटरनेट सुविधा एवं सतत कनेक्टिविटी बनाए रखने पर जोर देना होगा साथ ही शिक्षकों की एक बड़े वर्ग को भी डिजिटल माध्यमों के नवाचारी उपयोगों में खुद को दक्ष बनाना होगा।
वेबीनार में माननीय केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने इसके माध्यम से देश के 45 हजार से अधिक उच्च शिक्षण संस्थानों के 70 हजार से अधिक प्रतिनिधियों को संबोधित किया जिसमें विश्वविद्यालयों के कुलपति, प्रोफेसर, अधिष्ठाता, निदेशक, प्राचार्य, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों से अन्य अकादमिकों ने भी भाग लिया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.