बालोतरा। बाड़मेर जैसलमेर के लोकप्रिय सांसद एव केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी द्वारा जरूरतमंद परिवारों के लिये निजी ख़र्चे से बांटी जा रही है। जिले भर में खाद्य सामग्री के वितरण का कार्य लगातार जारी है। भाजपा नगर अध्यक्ष अमराराम सुंदेशा ने बताया कि खाद्य सामग्री वितरण कार्यक्रम के तहत बालोतरा शहर के हाऊसिंग बोर्ड इलाके की विभिन्न बस्तियों में खाद्य सामग्री का वितरण जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान उपस्थित बस्ती वासियों ने केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेताओ का आभार जताते हुए कहा कि संकट की घड़ी में जहा लॉक डाउन की वजह से कोई काम धंधा नही मिल रहा है। ऐसे में खाने पीने की वस्तुओं का इंतजाम भी नहीं हो रहा है ऐसे में आप लोगो द्वारा बांटी जा रही खाद्य सामग्री से काफी राहत मिलेगी। इस दौरान माजीवाला सरपंच केवलसिह राजपुरोहित व समाजसेवी उत्तमसिंह राजपुरोहित ने भी केंद्रीय मंत्री का आभार जताया। इस अवसर पर जिला महामंत्री अरुण चौधरी, विजय चौधरी, युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री खेताराम प्रजापत, जिला उपाध्यक्ष हितेश पटेल, राजेशपुरी, शैतानसिंह राजपुरोहित सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
6/trending/recent
