बालोतरा। स्वाधीनता सेनानी वीर सावरकर जयंती पर स्थानीय भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा राजकीय एमबीआर महाविद्यालय में बाहर से आये प्रवासियों की कोरोना जांच में जुटी मेडिकल टीम का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। युवा मोर्चा के ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष शैतानसिंह राजपुरोहित ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष अशोक सैनी के निर्देशानुसार महान क्रांन्तिकारी वीर सावरकर जी की जन्म जयंती पर आज प्रवासियों की कोरोना जांच में जुटी मेडिकल टीम के सभी सदस्यों का स्वागत कर अभिनंदन किया गया। वही हाउसिंग बोर्ड इलाके में बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाकर उन्हें प्रतिदिन पानी भरने का संकल्प लिया। इस दौरान युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री खेताराम प्रजापत ने सभी कोरोना योद्धाओं का आभार प्रकट किया। प्रजापत ने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि सभी अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा परिंडे बेजुबान पक्षियों के लिए लगाकर व गायो के लिए हरे चारे की भी व्यवस्था। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष महेश बी चौहान, जिला महामंत्री अरुण चौधरी, नगर अध्यक्ष अमराराम सुंदेशा, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष हितेश पटेल, नगर उपाध्यक्ष राजेशपुरी, विजय चौधरी सहित कार्यकर्ता व मेडिकल टीम के सदस्य उपस्थित थे।
6/trending/recent
