बालोतरा। मित्र मण्डल द्वारा खेड़ रोड़ पर मूक पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था कर परिंडे लगा गए। संयोजक मदन चौपड़ा ने बताया कि इस गर्मी के मौसम में मूक पक्षियों के लिए पानी के 30 परिण्डे व दाना डालने के लिए लगाए गए जिससे उनकी रक्षा हो सके। इस लॉक डाउन में मित्र मंडल द्वारा कई सेवा कार्य किए गए है। जिसके सेवा कार्य के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी मित्र मण्डल की सराहना की व संयोजक मदन चौपड़ा को इस कार्य के धन्यवाद दिया।
6/trending/recent
